Chupke Chupke歌词由Neel Mathew演唱,出自专辑《Chupke Chupke》,下面是《Chupke Chupke》完整版歌词!
Chupke Chupke歌词完整版
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है...
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है...
हज़ारों बेचैनी और लाखों चाहते
तुझसे वो पहली बार दिल लगाना याद है...
बार-बार उठना उसी ओर चाहत भरी नज़र से...
तेरा कमरे से वो आँखें मिलाना याद है....
तुझसे मिलते ही वो बेफिक्र हो जाना मेरा
और तेरा शर्मा के आंखे झुकाना याद है....
खींच लेना वो मेरा कमीज़ का कोना अचानक
और दुपट्टे से तेरा वो मुँह छुपाना याद है....
जानकर, सोता तुझे वो तेरे हाथों को चूमने की कोशिश
और तेरा ठुकरा कर वो मुस्कुराना याद है....
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है...
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है?...
तुझको जब अकेला पाना? तो झिझक के
दिल की बातों को इशारों में बताना याद है.....
जब सिवाय मेरे तुम्हारा कोई दीवाना न था?
सच कहो तुमको भी वो ज़माना याद है?.....
दूसरों की नज़रों से बच कर सब की मर्जी के खिलाफ़
वो तेरा चोरी-छुपे रातों को आना, याद है....
प्यार की रात में भी अगर जिक्र जुदाई का आ जाए?
वो तेरा रो-रो कर मुझे भी रुलाना याद है....
दोपहर की धूप में? मेरे बुलाने पे
वो तेरा तपती छत पर नंगे पाँव आना याद है.....
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है.....
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है.....
आज तक नज़रों में है वो प्यार भरी बातें...
मेरा आना याद है , तेरा बुलाना याद है....
हाथों को थाम कर इश्क की अनकही बातें
दुश्मनों का जिक्र लतीफों में उड़ाना याद है....
मुझे नाराज़ देख कर सौ-सौ नाज़ों से मनाना
फिर खुद रूठ जाना याद है...
चोरी-चोरी हमसे तुम आकर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुज़रीं पर अब भी वो ठिकाना याद है.....
मेहंदी के शौक में वो बेसब्र होना तेरा
और मेरा वो छेड़ना वो गुदगुदाना याद है....
वो हसरतें.. मुझे आज तक
वो मोहबत्तों का किस्सा याद है.....
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है.....
हम को अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है....