Sheesha歌词由Ashish Pratap Singh&Mohit khajuria演唱,出自专辑《Sheesha》,下面是《Sheesha》完整版歌词!
Sheesha歌词完整版
शीशे के जैसा ये चेहरा तेरा मुझको
कहना है चाहे न कह पाए ये कुछ तो
कोयल सी मीठी वो बातें तेरी हैं जो
देखे सुने इनको बीते महीने दो
न जाने मुझसे तू क्या छुपता है
जब मैं हँसता हूँ तू भी मुस्कुराता है
और शीशे की तरह हमारी कहानी है
जब सामने आओ नज़रें चुरानी हैं
कहने को कुछ भी नहीं
न सुनने को कुछ बाँकी
अब तेरे ही नग्मे हाँ क्यों लिखता जाऊँ मैं
ज़िक्र तेरा जब हो क्यों मुस्कुराऊँ मैं
और होते होते ये क्या ये होता है
जब मैं सोता हूँ तू खाबों मैं होता है
और शीशे की तरह मैं तुमसे मिलता हूँ
नज़रें मिलकर कुछ पल ठहरता हूँ
फिर आगे बढ़ जाता हूँ यादें तुम्हारी लिए